अनाज मंडी में लोगों ने चूना डालकर लिखा नाम,जमीन घेरने की अफवाह के चलते लोगों ने डाला चूना,पुलिस ने पहुंचकर बताया लोगों को अफवाह का सच

अनाज मंडी में लोगों ने चूना डालकर लिखा नाम,जमीन घेरने की अफवाह के चलते लोगों ने डाला चूना,पुलिस ने पहुंचकर बताया लोगों को अफवाह का सच

शहर के गांधी पार्क के पास रविवार को पुरानी अनाज मंडी में फैली अफवाह के चलते लोगों ने मंडी में पहुंचकर जगह।घेरना शुरू कर दिया। लोगों ने मंडी में।जगह घेरने के लिए चूना डालकर अपना
नाम तक लिख दिया। मंडी की जमीन पर।कब्जे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची।कोतवाली पुलिस व मंडी के कर्मचारियों।ने लोगों को मौके से हटाया और अफवाह।पर ध्यान न देने की बात कही।
बता दें कि कई वर्ष पहले पुरानी अनाज।मंडी को पिपरसमा रोड़ पर विस्थापित।कर दिया गया है। इसके बाद यह स्थान।खाली पड़ा हुआ है। पुरानी अनाज मंडी।में कोर्ट रोड़ सहित गांधी पार्क में लगने।बाली सब्जी मंडी को विस्थापित करने।की प्रक्रिया पर प्रशासन काम रहा।है।
हालांकि, आज एकाएक पुरानी अनाज।में लोगों ने अपनी अपनी जगह घेरने की।अफवाह फैलते ही मौके पर पहुंचकर।पुरानी अनाज मंडी में चूना डालकर।अपना नाम तक लिख दिया। सूचना के।बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले।ने बताया कि मंडी में जगह बंटवारे की।महज अफवाह फैली है। मंडी में जगह का।आवंटन नियमानुसार किया जाएगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें