शहर की पॉश कॉलोनी आदर्श नगर को चोरों ने बनाया निशाना,हुई डेढ़ लाख की चोरी,देहात थाने में मामला दर्ज

शहर की पॉश कॉलोनी आदर्श नगर को चोरों ने बनाया निशाना,हुई डेढ़ लाख की चोरी,देहात थाने में मामला दर्ज


शहर के देहात थाना क्षेत्र के आदर्श नगर।में एक सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गृह स्वामी ने।रविवार को देहात थाना में पहुंचकर चोरी।की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने
चोरी के मामले की पड़ताल शुरू कर दी।है। गौरतलब है कि कई।माह से मकान में।ताला पड़ा हुआ था।।चोरी की शिकायत लेकर पहुंचे रुपेश।जोशी पुत्र प्रमोद जोशी ने बताया कि वह।अपने परिवार के साथ हैदराबाद में रह।रहा है। पिछले 4 माह से उनके आदर्श।नगर स्थित मकान में ताला लगा हुआ।था। पड़ोसियों ने दो मकान दिन पहले ही।आगजनी की सूचना दी थी।।आज वह हैदराबाद से अपने पिता के साथ शिवपुरी पहुंचा। जहां उसे घर के ताले टूटे हुए मिले।साथ ही घर के सोने चांदी के जेवरात और घर का सामान उठा ले।गए करीब डेढ़ लाख रुपए का समान चोरी हुआ है । पुलिस की फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें