एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम ITBP करैरा में 14 फ़रवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम
ITBP करैरा में 14 फ़रवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

शिवपुरी। पुलवामा के शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनकी याद में “”एक शाम पुलवामा के शहीदों के नाम”” से 14 फ़रवरी को शाम 4-00 बजे से ITBB करैरा में ITBP और राष्ट्रीय कवि संगम शिवपुरी के संयुक्त तत्वावधान में एक श्रद्धांजलि सभा और तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से और इस अंचल से आए कवि शायर अपनी काव्य प्रस्तुतियां देंगे।

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीय कवि संगम के ज़िलाध्यक्ष सुकून शिवपुरी ने बताया है कि कार्यक्रम में CRPF/CIAT शिवपुरी के IGP श्री टी0 एन0 खूंटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ITBP/RTC करैरा के DIG श्री सुरिन्दर खत्री करेंगे। कवि सम्मेलन के लिए जिन कवि शायरों ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है, वे निम्नानुसार हैं –

दिनेश याग्निक रायसेन (ओज), मुकेश शांडिल्य हरदा टिमरनी (हास्य), आशीष दुबे गंज बासौदा (ओज), प्रतीक सिंह चौहान भिण्ड (गीतकार), श्रीमती शबाना सबा महोबा चरखारी (गीत ग़ज़ल), सुकून शिवपुरी (गीत ग़ज़ल), सौरभ तिवारी सरस करैरा (गीतकार), राम पंडित शिवपुरी (हास्य), आदित्य शिवपुरी (ग़ज़ल), प्रमोद गुप्ता भारती करैरा (ओज), आशीष पटेरिया शिवपुरी (हास्य व्यंग्य), मुबीन अहमद मुबीन कोलारस (गीत ग़ज़ल), अंजलि खत्री करैरा (कविता), घनश्याम शर्मा बदरवास (मुक्तक)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें