रोजगारोन्मुखी आयशर स्किल व इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी का नवीन बैंच शीघ्र प्रारंभ

रोजगारोन्मुखी आयशर स्किल व इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी का नवीन बैंच शीघ्र प्रारंभ

शिवपुरी…. खेल और युवा कल्याण विभाग एवं आयशर स्किल अकादमी व इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी का संचालन श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में वर्ष 2016 से किया जा रहा है, जिसमें शिवपुरी व निकटतम जिले गुना, मुरैना, भिण्ड, दतिया, व ग्वालियर से लगभग 600 प्रशिक्षणार्थियों ने आयशर स्किल अकादमी व इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर लिया है।
जिले के अधिक से अधिक युवकों को रोजगार उपलब्ध हो सके, इस हेतु जिले के समस्त विकास खंडों पर आयसर स्किल अकादमी व इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी का नवीन बैंच शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है। आयशर स्किल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों को 03 माह प्रशिक्षण श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में दिया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को ऑटोमोटिव टेक्निशियन, 04 व्हीलर ड्राईविंग ट्रेनिंग के साथ बेसिक कम्प्यूटर भी सिखाया जाता है। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आवास एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही 06 माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग प्रीतमपुर इंदौर में दी जाएगी। ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मासिक स्टायफंड राशि रू. 9500 के साथ नौकरी के दौरान पी. एफ. ईएस.आई. की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 26 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इंडसइंड बैंकिंग स्किल अकादमी में प्रशिक्षण हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक या अधिक तथा आयु 20 से 28 वर्ष होना आवश्यक है।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के. के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में आयसर स्किल अकादमी व बैंकिंग स्किल अकादमी का संचालन वर्ष 2016 से किया जा रहा है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर युवक रोजगार प्राप्त कर रहे है। आयसर स्किल अकादमी एवं बैंकिंग स्किल अकादमी का नवीन बैंच किया जाना है, जिसमें जिले के अधिक से अधिक युवकों को प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।
अधिक जानकारी के लिए प्राचार्य पुरुषोत्तम शर्मा के मो.न. 9131854041, अमित मिश्रा के मो.न. 7987544541, प्रभारी इंडस इंड बैंकिंग स्किल अकादमी- प्रशांत सिंह यादव मो.न. 8839203229, कमल सिंह बाथम के मो.न. 9425166588, 9165919685 डॉ.के.के.खरे जिला खेल अधिकारी के मो.नं. 9650225727 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर शिवपुरी में कार्यालयीन समय में संपर्क स्थापित कर सकते है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें