12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 278 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

12वीं के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 278 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

शिवपुरी । बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में गुरुवार को जिले के 68 में से 67 परीक्षा केंद्रों पर हायर सेकेंडरी के महत्वपूर्ण अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इस दौरान सभी केंद्रों पर विशेष सतर्कता रखी गई थी। नतीजे में कोई नकल प्रकरण सामने नहीं आया और परीक्षा व्यवस्थित व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस परीक्षा में कुल 13 हजार 143 परीक्षार्थी नामांकित थे जिनमें से 12 हजार 865 परीक्षा देने पहुंचे जबकि 278 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सबसे ज्यादा 66 परीक्षार्थी करैरा में जबकि सबके कम आठ परीक्षार्थी बदरवास विकासखण्ड के केंद्रों पर गैरहाजिर रहे। वहीं शिवपुरी में 58, पिछोर में 54, खनियांधाना में 19, नरवर में 23, पोहरी में 23, कोलारस में 27 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। शुक्रवार को 10 वी के संस्कृत विषय का प्रश्रपत्र 68 केंद्रों पर आयोजित होगा। मायापुर से मगरौनी तक डीईओ, डीपीसी व क्रीड़ा अधिकारी ने किया निरीक्षण: अंग्रेजी विषय के प्रश्रपत्र को लेकर सुबह ही शिक्षा विभाग के उड़नदस्ते गोपनीय रूप से जिलेभर के
परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हो गए। जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने आदर्श जीवन डीएलएड काले अमोलपठा, सिकंदरपुर अशासकीय सिद्धीविनायक कालेज नारायणपुर नरवर कन्या उमावि नरवर, उत्कृष्ट उमावि नरवर सहित एकीकृत उमावि मगरौनी केंद्र का निरीक्षण किया तो वहीं डीपीसी विवेक श्रीवास्तव ने उमावि सिरसौद करैरा, उत्कृष्ट व माडल उमावि पिछोर, सरस्वती शिश मंदिर पिछोर से लेकर उमावि मायापुर केंद्र का निरीक्षण किया। जबकि जिला
क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे की टीम ने उमावि इंदार, उमावि खतौरा, बालक उमावि सीएमराइज बदरवास सहित अशासकीय एक्सीलेंट स्कूल आफ स्टडी केंद्र का निरीक्षण किया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें