बॉलर बुमराह T 20 विश्वकप में मठवपूर्ण भूमिका निभाएंगे

बॉलर बुमराह T 20 विश्वकप में मठवपूर्ण भूमिका निभाएंगे

जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा की है। फिलैंडर ने कहा कि बुमराह सभी प्रारूपों में काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं। ऐसे में वह इस साल होने वाले टी विश्व कप में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित होने के साथ ही मुकाबले में अंतर पैदा करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में हुए दूसरे टेस्ट में बुमराह ने नौ विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अपने इस प्रदर्शन से वह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भी नंबर एक पर पहुंच गये हैं। इससे पहले महान ऑलराउंडर कपिल देव दिसंबर 1979 से फरवरी 1980 के बीच दूसरे नंबर पर पहुंचे थे। फिलैंडर ने कहा, ‘बुमराह इस समय एक संपूर्ण गेंदबाज है। उनके पास जबर्दस्त कौशल है, इसके साथ ही उन्होंने सटीक गेंदबाजी की कला भी सीख ली है। इसी कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट में इतनी अधिक सफलता मिल रही है। पहले वह हर समय विकेट लेने वाली गेंद फेंकना चाहते थे जिससे कभी-कभी महंगे भी साबित होते थे पर अब उनके प्रदर्शन में निरंतरता आ गयी है। उन्होंने कहा, ‘वह ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें टी20 क्रिकेट में कभी कम नहीं आंका जा सकता। वह नयी गेंद से स्विंग कराते हैं और बल्लेबाज को आगे बढ़कर खेलने के लिये मजबूर करते हैं। उनकी यॉर्कर गेंदबाजी काफी धारदार होती है और टी20 में इसी की जरुरत होती है।

मुझे लगता है कि वह टी20 विश्व कप में सबसे सफल तेज गेंदबाज साबित होंगे। गौरतलब है कि टी20 विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि वह गेंद को काफी अच्छी तरह से स्विंग कराते हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘भारत के वर्तमान तेज गेंदबाजों से मैं काफी प्रभावित हूं। बुमराह के अलावा शमी भी सीम का काफी अच्छे तरीके से इस्तेमाल करते हैं। दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजी करना आसान नहीं होता पर भारत की सपाट पिचों पर गेंदबाजी करने के बाद उन्होंने जिस तरह यहां गेंदबाजी की थी उसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। फिलैंडर ने कहा कि विदेशी धरती पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाजों का टीम में होना भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा, ‘जब भी भारतीय टीम यहां आती है तो पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करती है। उपमहाद्वीप में जहां स्पिनरों ने भारत को मैच जिताए हैं वहीं अब उसके पास मैच विजेता तेज गेंदबाज भी हैं। भारत को 2019 में आस्ट्रेलिया में जीतते देखकर अच्छा लगा जिसका श्रेय विराट कोहली को भी जाता है जब उनकी कप्तानी में गेंदबाजों के प्रदर्शन में निखार देखने को मिला था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें