तीसरे टेस्ट में भी virat kohli के खेलने की उम्मीद नहीं

तीसरे टेस्ट में भी virat kohli के खेलने की उम्मीद नहीं

मुम्बई। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खेलना भी संदिग्ध माना जा रहा है। विराट ने निजी कारणों से सीरीज शुरु होने से पहले ही शुरुआती दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिया था। तब कहा जा रहा था कि वह तीसरे टेस्ट से वापसी करेंगे पर अब एक रिपोर्ट है कि विराट कोहली तीसरा और चौथा टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि कोहली का 5वें गेम में भी खेलना तय नहीं है हालांकि इस बार में अभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। विराट को लेकर गत दिनों ही उनके दोस्त और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा था कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए अभी खेल से दूर हैं। डिविलियर्स ने तब कहा था कि इस समय उनका परिवार के साथ रहना अहम है और सभी को उनकी निजता का सम्मान करना चाहिये।

विराट के बाहर होने से राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट में भी बल्लेबाज रजत पाटीदार को जगह मिलना तय है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि विराट के आगामी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेलने से भारतीय टीम को नुकसान होगा और उनकी कमी खलेगी। माना जा रहा है कि विराट राजकोट के बाद रांची में होने वाले तीसरे और चौथे टेस्ट मैच से भी बाहर हो सकते हैं जबकि धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है। हुसैन ने भी विराट के निजी जीवन को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक विशेष सीरीज है। उनका नहीं खेलना भारत के लिए झटका होगा, सीरीज के लिए झटका होगा और विश्व क्रिकेट के लिए झटका होगा।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें