नेशनल लोक अदालत 09 मार्च को,अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों के प्रकरण का निराकरण करने पर ध्यान

नेशनल लोक अदालत 09 मार्च को,अधिक से अधिक संख्या में पक्षकारों के प्रकरण का निराकरण करने पर ध्यान

शिवपुरी–राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 09 मार्च को वर्ष 2024 की प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसी संबंध में जिला न्यायालय के सभाकक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने बीमा कंपनी एवं बैंक के अधिवक्तागण को उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराये जाने एवं पक्षकारों को लोक अदालत का लाभ दिलाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।

इस अवसर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन,जिला न्यायाधीश/सचिव अर्चना सिंह,तृतीय जिला न्यायाधीश विधान माहेश्वरी,पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल,सीजेएम सज्जन सिंह सिसौदिया,न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित प्रताप सिंह,अध्यक्ष अधिवक्ता संघ शैलेन्द्र समाधिया, एवं बीमा कंपनी के अधिवक्तागण आर सी पौराणिक,दिलीप गोयल, संजीव बिलगैंया,भरत ओझा, वीरेन्द्र कुमार शर्मा,गौरव शर्मा, संजय शर्मा,सौरभ मीना,गजेन्द्र सिंह चौहान,दीवान सिंह रावत, नीरज शर्मा,राजकुमार माहौर, विनोद शर्मा,मनीष कुमार मित्तल आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें