वन विभाग ने रफुआ से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े,चालक सहित ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

वन विभाग ने रफुआ से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े,चालक सहित ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

शिवपुरी । कोलारस विधानसभा में अवैध खनन अब इस हद तक पहुंच चुका है कि सिंध नदी से रेत व लाल मुरम ही नहीं माफिया जंगल की जमीन को खोद कर रफुआ का खनन करने तक पर उतारू हो गए हैं। इसी क्रम में मंगलवार की देर रात वन विभाग की
टीम ने रफुआ का अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को श्यामपुर वीट से पकड़ने में सफलता हासिल की है। ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर बदरवास वन परिक्षेत्र में रखवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार बदरवास वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलेंद्र तोमर को सूचना मिली कि जंगल में चोरी से रफुअन का खनन कर बाजार में विक्रय की जा रही है। इस पर उन्होंने वन परिक्षेत्र सहायक मिहिलाल जाटव,
आरएस रघुवंशी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिस पर वह वनरक्षक प्रदीप जाटव शिवचरण कुशवाह नंदराम जाटव के साथ जंगल के गश्त पर निकले। इसी दौरान श्यामपुर वीट पर उन्हें एक ट्रैक्टर-ट्राली में रफआ भरकर ले जाते हुए एक युवक नजर आया। टीम ने उक्त ट्रैक्टर को रोककर जब पूछताछ की तो चालक की पहचान मुसाब गुर्जर निवासी सेवन बसाई थाना तेंदुआ के रूप में की गई। वन टीम ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर- ट्राली को जब्त कर बदरवास रेंज आफिस में रखवा दिया है। पूर्व में भी पकड़े गए थे ट्रैक्टर- ट्राली व जेसीबी: यहां बताना होगा कि बदरवास वन परिक्षेत्र में भी इससे पूर्व वन परिक्षेत्र सहायक मिहिलाल जाटव द्वारा वन क्षेत्र से रफुआ का अवैध
खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन सहित दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़े थे। इसके अलावा कुछ समय पूर्व राजस्थान के ट्रैक्टरों को भी जंगल से रफुआ का अवैध खनन करते हुए जब्त किया गया था। यह सारे मामले इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी और राजस्व की जमीन के साथ-साथ जंगल
भी खनन माफियाओं के निशाने पर आ गए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें