गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे से लग है सिंधिया यहीं से लड़ेंगे चुनाव

गुना लोकसभा क्षेत्र के दौरे से लग है सिंधिया यहीं से लड़ेंगे चुनाव

गुना / केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर चंबल सम्भाग में जो लगातार दौरे हो रहे हैं वह एक अलग सियासी मोड़ को बयान करते दिख रहे हैं। खासकर गुना शिवपुरी क्षेत्र में अचानक बढ़ी सक्रियता से राजनीति हलचल तेज़ हो गई हैं। गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, बमौरी, चंदेरी, मुंगावली, बदरवास, पिपरई, ऊमरी सहित लोकसभा क्षेत्र के छोटे छोटे गांव में पहुंच रहे सिंधिया क्या यहां से चुनाव लड़ने वाले हैं यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन श्री राम प्रतिष्ठा महोत्सव से लेकर अभी तक यानी पिछले पंद्रह दिनों मे लगातार 3 दौरे कर चुके ज्योतिरादित्य सिंधिया जब मंगलवार रात को गुना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पहुंचे तो अंदर केवल 5 लोगों की बैठक हुई।

विभाग प्रचारक नितिन अग्रवाल, क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल के अलावा जिला पदाधिकारी जीके अग्रवाल तथा अशोक कुशवाह के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने लगभग पौने घण्टे की मन्त्रणा की। खास बात यह है कि इस विशेष बैठक के समय अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। यहां तक कि विधायक पन्नालाल तथा पूर्व मंत्री महेंद्रसिंह सिसौदिया तथा पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव भी बैठक के समय कार्यालय के बाहर ही खड़े रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें