मंत्री द्वय कुशवाह व तोमर ने लिया जिला स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा

सभी व्यवस्थाएँ समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

3 से 5 फरवरी तक फूलबाग मैदान पर होगा प्रतियोगिता का आयोजन

आठ खेल विधाओं में खिलाड़ी दिखायेंगे अपना जौहर

ग्वालियर : सांसद (राज्यसभा) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की तैयारियाँ जारी हैं। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 3 फरवरी को फूलबाग मैदान पर प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण व उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाहा व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार को फूलबाग मैदान पहुँचकर प्रतियोगिता से संबंधित व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति जानी। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल मैदान सहित सभी व्यवस्थायें जल्द से जल्द पूर्ण करें। जिला स्तरीय तानसेन खेल प्रतियोगिता 3 से 5 फरवरी तक फूलबाग मैदान पर आयोजित होगी।

इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह राठौर, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला सहित अन्य संबंधित अधिकारी और प्रतियोगिता आयोजन समितियों से जुड़े जनप्रतिनिधिगण व खेल विशेषज्ञ मौजूद थे।

प्रतियोगिता की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान मंत्री कुशवाह ने कहा कि इस आयोजन में कुश्ती प्रतियोगिता भी शामिल करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि यह पारंपरिक खेल क्षेत्र में काफी लोकप्रिय है। इसलिए इसे और बढ़ावा देने की जरूरत है।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि जिले के सभी क्षेत्रों के खिलाड़ी इसमें सहभागिता करें। इसके लिए विशेष प्रयास किए जाएँ। उन्होंने कहा प्रतियोगिता की तैयारियाँ बेहतर हों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए।

ज्ञात हो जिला स्तरीय सांसद प्रतियोगिता में आठ खेल विधाएँ शामिल की गई हैं। इनमें 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। जिनमें खो-खो, रस्साकसी, कबड्डी, बॉलीबॉल, सितौलिया, पॉवर लिफ्टिंग, लम्बी कूँद व गोला फेंक इत्यादि खेल विधाओं के खिलाड़ी शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें