मानसिक बीमार पुत्र ने तोड़ी भगवान की प्रतिमा, पिता को नई प्रतिमा प्रतिष्ठित कराने सुनाया फरमान

मानसिक बीमार पुत्र ने तोड़ी भगवान की प्रतिमा, पिता को नई प्रतिमा प्रतिष्ठित कराने सुनाया फरमान

अमोला थानांतर्गत ग्राम मामौनीखुर्द में मंगलवार की रात में मानसिक रूप से बीमार एक युवक ने गांव के मंदिर में स्थित शिव परिवार की मूर्तियों को तोड़ दिया । इस मामले का खुलासा होने पर गांव में पंचायत बुलाई गई । पंचायत में युवक के पिता को नई प्रतिमाएं स्थापित करने का फरमान सुनाया ।
जानकारी के अनुसार मामौनीखुर्द में शिव परिवार का मंदिर था जहां गांव वाले पूजा करते थे । इसी क्रम में जब गांव वाले सुबह मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियों को खंडित देखा । और मूर्तियों को तोड़कर फेंक दिया है । जब गांव वालों ने प्रतिमायों की खोज की तो मूर्तियां उन्हें कुएं में मिली । पड़ताल के दौरान पता चला कि मूर्तियों को बृखवान लोधी ने कुएं में तोड़कर फेंक दिया है । मामले की सूचना डायल 100 को दी गई तो गांव में पुलिस पहुंची । बृखवान के पिता ने गांव वालों से गुहार लगाई कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार है, उसकी
पुलिस एफआईआर दर्ज न करवाएं। गांव वालों ने आपस में निर्णय कर इस मामले का खुलासा होने एक पंचायत बुलाई। बुजुर्ग लोगों ने बैठ कर निर्णय लिया कि पंचायत में युवक के पिता को नई प्रतिमा स्थापति करवाने का फरमान सुनाया गया बृखभान का पिता नई प्रतिमाएं लाकर मंदिर में स्थापित करवाएं बृखभान का पिता पंचायत के
फैसले को मानने के लिए तैयार हो गया,
जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस
को दर्ज नहीं कराई गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें