उमंग ने की बंगले की मांग, कहा- जुड़ी हैं बुआ की यादें

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने डॉ मोहन यादव की सरकार से बंगले की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को एक पत्र लिख कर कहा है कि उन्हें बी– 9 बंगला आवंटित किया जाए। उन्होंने कहा कि इस बंगले से उनकी बुआ जमुना देवी की यादें जुड़ी हैं। इसलिए यह बंगला उन्हें दिया जाए।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखा और कहा कि शासकीय आवास क्रमांक बी-9, 74 बंगला मध्य प्रदेश के आदिवासी वर्ग की महान नेता एवं प्रदेश की पहली महिला उपमुख्यमंत्री स्व. जमुना देवी को नेता प्रतिपक्ष होने के नाते वर्षों आवंटित रहा। वे आदिवासी समुदाय की नेता होने के साथ-साथ मेरी बुआ भी थीं और बचपन से ही इस बी-9 शासकीय आवास में मैंने उनको दिन-रात प्रदेश के सर्वहारा वर्ग की सेवा में प्राणप्रण से जुटे देखा है। भावनात्मक रूप से मेरा इस शासकीय आवास से लगाव भी है। अतः आपसे अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मुझे उक्त शासकीय आवास आवंटित कर अनुग्रहित करने का कष्ट करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें