गणतंत्र दिवस समारोह बाद युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ;वीडियो हुआ वायरल

बालाघाट । बालाघाट जिले वारासिवनी में ध्वजारोहण के बाद दीनदयाल चौक में एक युवक को अन्य युवकों के द्वारा दौड़ा दौड़ा कर पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर दो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो की संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना वारासिवनी के दीनदयाल चौक की है। दरसल, गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने शहर रो नजदीकी ग्रामीण इलाके के युवक वारासिवनी पहुंचे थे। जहां भीड़ में इन युवकों के बीच धक्का मुक्की हो गई। इसी बात को लेकर विकास, अमन और विशाल आदि युवकों ने कोसते निवासी सुजित नेवारे को दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे। जिसमें सुजीत के सिर पर गंभीर चोट आई और वह वेसुध होकर गिर पड़ा है। सुजीत को वारासिवनी प्राथमिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ईएमएस को पुलिस ने बताया की केवल धक्का मुक्की को लेकर विवाद हुआ था। जिसका वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी विकास, अमन और विशाल के विरुद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें