मुरैना जिला मुख्यालय पर हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया 75वाँ गणतंत्र दिवस विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

मुरैना : मुरैना जिले में 75वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। आज यहां मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक परेड के साथ आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर एस.ए.एफ 5वीं बटालियन, जिला पुलिस बल पुरूष, होमगार्ड, नव आरक्षक जिला बल, फॉरेस्ट प्लाटून, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन, एनसीसी नेवल जूनियर बालक, एनसीसी नेवल जूनियर गर्ल्स, स्काउट गाईड एवं गाईड की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर चम्बल रेन्ज के आईजी सुशांत सक्सेना, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. योगेशपाल गुप्ता, पूर्व मंत्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक रघुराज सिंह कंषाना, सूवेदार सिंह रजौधा, समाजसेवी अनिल गोयल, उदयवीर सिंह सिकवार, सोनू परमार, रामनरेश शर्मा, प्रेमकांत, मती मधु डंडोतिया, बल्लभव डंडोतिया, कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हमीर सिंह पटेल, अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र सिंह चौहान, समस्त जिलाधिकारी, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने जैसे ही ध्वजारोहण किया, तुरंत ही पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। समारोह के प्रारंभ में पुलिस द्वारा हर्ष फायर किये गए, मध्यप्रदेश गान तथा पुलिस बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर शांति के प्रतीक गुब्बारे छोडे़। आपने एक खुली जीप में परेड टुकडियों का निरीक्षण किया, उनके साथ कलेक्टर अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप सिंह तोमर साथ थे। समारोह में उपस्थित लोगों का अभिवादन और बालक-बालिकाओं की हौसला अफजाई की। परेड का संचालन मुख्य परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक डॉ. कनक सिंह चौहान ने किया। परेड की द्वितीय कमान सूवेदार हरेन्द्र सिंह नरवरिया ने संभाली। एस.ए.एफ. 5वीं बटालियन टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक दयास्वरूप होलकर ने किया। जिला पुलिस बल पुरूष टुकड़ी का संचालन उपनिरीक्षक मनीष सिंह गुर्जर ने किया। होमगार्ड टुकड़ी का संचालन दीपक राठौर, महिला जिला पुलिस बल में उपनिरीक्षक हेमलता गर्ग, फोरेस्ट प्लांटून बिसबल की टुकड़ी का संचालन महेश सिंह धाकड़, एनसीसी आर्मी सीनियर डिवीजन की टुकड़ी का संचालन रितिक सिंह तोमर, एनसीसी आर्मी जूनियर डिवीजन टुकड़ी का संचालन मोनू शर्मा, एनसीसी नेवल जूनियर बालक टुकड़ी का संचालन शंशाक डंडोतिया, एनसीसी नेवल जूनियर गर्ल्स टुकड़ी का संचालन कु. उजाला कंषाना, स्काउट टुकड़ी का संचालन पीके खरे, गाईड टुकड़ी का संचालन कु. नंदनी सिकरवार ने किया। सौर्य दल में कु. रितु शर्मा, कोटवार दल में कुंवर रिंकू कुशवाह और नवोदय विद्यालय जौरा (बैण्ड) वीरभान सिंह गुर्जर ने टुकड़ी का संचालन किया। अंत में मुख्य अतिथि ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। मौके पर विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने शहीदों के परिजनों का शॉल, फल से सम्मानित किया। झांकियों की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम मुरैना, शिक्षा विभाग, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, जिला पंचायत, बैटनरी विभाग और पीएचई विभाग और पुलिस विभाग द्वारा झांकियां निकाली गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अशासकीय विहारी कॉन्वेट स्कूल ने जय-जय भारत एवं मध्यप्रदेश गान, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल मुरैना ने खेड़ो-खेड़ो गुजराती गरवा, पंजावी गि, बंगाली कमला, राजस्थानी कालबेलिया, शासकीय कन्या म.ल.ब.क्र. 1 मुरैना ने युगो युगो से एक पहली थी, शासकीय मॉडल उ.मा.विद्यालय एवं शासकीय नवीन हाईस्कूल मुरैना ने सहरिया गीत एवं ऐसा देश है, मेरा, शासकीय जीडी जैन हायर सेकेण्ड्री स्कूल मुरैना ने भारत का संविधान और अशासकीय जीपी किड्स स्कूल मुरैना ने मेरा रंग दे बसंती चोला….बोल आकर्षक एवं रंगा-रंग प्रस्तुति दी। विभिन्न पुरस्कारों में एस.ए.एफ 5वीं बटालियन को प्रथम, जिला पुलिस बल को द्वितीय और महिला पुलिस बल पुरूष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों परेड़ कमान्डरों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये। झांकियों की श्रृंखला में जिला पंचायत प्रथम स्थान पर, कृषि विभाग द्वितीय स्थान पर एवं पीएचई विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में अशासकीय जीपी किड्स कॉन्वेट स्कूल मुरैना प्रथम स्थान पर, शासकीय कन्या म.ल.ब.क्र. 1 मुरैना द्वितीय एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री मुरैना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड के लिये निर्णायक दल गणतंत्र दिवस पर परेड के निर्णायक दल सेवानिवृत्त डीएसपी अशोक मरैया, सेवानिवृत्त निरीक्षक एचके पठान, सेवानिवृत्त निरीक्षक अशोक तोमर ने परेड दल का निर्णय दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये निर्णायक दल गणतंत्र दिवस पर झांकियों के निर्णायक दल कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य भारती शुक्ला, समन्वयक जिला परियोजना अधिकारी हरीश तिवारी और शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल उम्मेदगढ़वांसी के प्राचार्य अमरीश कुमार वास्तव ने झांकियों के निर्णय दिये। झांकियों के लिये निर्णायक दल गणतंत्र दिवस पर झांकियों के निर्णायक दल जिला खनिज अधिकारी सुखदेव निर्मल, सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक बीपी सिंह और मत्स्य विभाग के सहायक संचालक अखिलेश पांडेय ने झांकियों के लिये निर्णय किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुधीर आचार्य, श्याम सिकरवार एवं बिन्दु सोलंकी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में पुलिस एवं विभिन्न विभागों में दक्ष कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें