जिले में हावी अवैध उत्खनन माफियाओं की दादागिरी राजनीतिक संरक्षण के चलते बुलंद होते माफियाओं के हौंसले

जिले में हावी उत्खनन माफियाओं की दादागिरी

राजनीतिक संरक्षण के चलते बुलंद होते माफियाओं के हौंसले

खनिज अधिकारी की चुप्पी समझ से परे

शिवपुरी…मध्यप्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अवैध उत्खनन का काम जोरों पर चालू है । शिवपुरी जिले में अधिकारियों के संरक्षण में बिना रोक टोक के बीच शहर से मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । माफियाओं द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के उपर इतना दवाब डाल रखा है कि खनिज अधिकारी मौन होकर पूरे उत्खनन को देख रहे है । अब खनिज अधिकारी इन माफियाओं से इतना क्यों दबे हुए है । इसका कारण समझ से परे है । क्या खनिज अधिकारी के उपर कोई राजनीतिक दवाब है या पैसों की खनक के आगे ये कार्यवाही नहीं कर पा रहे है ।

जानकारी के अनुसार शिवपुरी में पुलिस लाईन के पास ही मुरम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है । जबकि कई तरह के प्रशासनिक अधिकारियों का यहां रहना और यहां से दिन में कई बार गुजरना लगा रहता है । लेकिन किसी ने भी इस और ध्यान नहीं दिया है । सूत्र बताते है कि राजनीतिक दवाब के चलते यह काम किया जा रहा है । यहीं पास बने शमशान घाट में जाने का सारा रास्ता क्षति ग्रस्त कर दिया गया है । । सारी रात हैवी मशीनरी लगाकर उत्खनन किया जा रहा है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें