कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता ने बिना जमीन करवा दी रजिस्ट्री, नामांतरण कराने पर खुला राज

कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता ने बिना जमीन करवा दी रजिस्ट्री, नामांतरण कराने पर खुला राज

शिवपुरी…. कोतवाली थानांतर्गत के लिए हल्का पटवारी दिनेश शिवहरे से सोन चिरैया तिराहे पर जमीन नहीं होने के बावजूद राज रियल स्टेट इवलपर्स द्वारा एक महिला को प्लाट की फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। नामांतरण कराने पहुंची पीड़िता तब पता
चला कि उसके साथ बड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार जलसा मैरिज गार्डन के पीछे निवासरत दीपिका पत्नी गगन पाराशर उम्र 31 साल ने राज रियल स्टेट डवलपर्स के संचालक राजीव गुप्ता से एक प्लाट शिवपुरी टुकड़ा नम्बर-01 सरक्यूलर रोड से दूर सोनविरेया चौराहे से सर्किट हाउस तिराहे तक, वार्ड नम्बर 01 में भूमि सर्वे नंबर 56/1/1 एवं 1/2 के भाग का पांच लाख 86 हजार रुपये में क्रय किया था जिसको ई पंजीकरण संख्या MP392922022A1986850 टीपिका ने जब उक्त प्लाट के नामांतरण संपर्क किया तो पटवारी ने दस्तावेजों का अवलोकन कर बताया कि उक्त सर्वे नम्बर में जगह न होने के कारण नामांतरण नहीं होगा और पटवारी ने गह भी बताया कि राजीव गुप्ता विक्रेता ने सर्वे नम्बर के एनट को पहले से हो अन्य लोगों को रजिस्ट्री करवा दी है जिस प्लट का आप को नामांतरण करवाना है उस जगह का रकबा तो खत्म हो चुका है। महिला ने राजीव
गुप्ता से इस संबंध में बात की तो राजीव गुप्ता ने महिला से अभद्र
व्यवहार करते हुए व प्लाट के पैसे देने से इंकार कर दिया। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई, पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को विवेचना कर आरोपित कालोनाइजर राजीव गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें