सी एम ओ सहित पीएम आवास घोटाले में लिप्त 5 कर्मचारियों पर लोकायुक्त में मामला दर्ज मामला नरवर नगर परिषद द्वारा अपात्र हितग्राहियों को आवास देने का मामला

सी एम ओ सहित पीएम आवास घोटाले में लिप्त
5 कर्मचारियों पर लोकायुक्त में मामला दर्ज
मामला नरवर नगर परिषद द्वारा अपात्र हितग्राहियों को आवास देने का मामला

शिवपुरी… पीएम आवास अपात्र हितग्राहियों को देने के मामले में लिप्त पाए गए सीएमओ, उपयंत्री व राजस्वnनिरीक्षक समेत 5 कर्मचारियों पर लोकायुक्त में मामला दर्ज किया गया है। जिसमें आगामी कार्रवाई के लिए नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव को लोकायुक्त के द्वारा पत्र भी भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त भोपाल में शिवपुरी की सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी देवेंद्र चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि गलत तथ्यों व गलत कागजों के आधार पर वार्ड क्रमांक 6 निवासी हितग्राही हरिबल्लभ पुत्र धनसुंदर चौरसिया, हितग्राही संतोष पुत्र बृजमोहन चौरसिया व वार्ड क्रमांक 12 के हितग्राही रामेश्वर पुत्र जुगलकिशोर चौरसिया और हितग्राही मुकेश कुमार पुत्र कृष्णगोपाल सक्सेना को पीएम आवास का लाभ दिया गया है। जबकि इनके पास भू-स्वामी के कागज ही नहीं हैं। ऐसे
में इन्हें 8.50 लाख रुपए की राशि नप अफसरों ने जारी कर दी। इसमें लोकायुक्त भोपाल ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रकरण
03458/ई/21/21-22 दर्ज कर दोषी पाए गए अधिकारी तत्कालीन सीएमओ द्वारिका प्रसाद शर्मा।( वर्तमान में सेवानिवृत्त), प्रभारी सीएमओ अशोक कुमार यादव?(उपयंत्री वर्तमान में नपा डिंडोरी), संतोष सोनी तत्कालीन सहायक राजस्व निरीक्षक (वर्तमान में खनियाधाना नप में राजस्व उपनिरीक्षक), संविदा कर्मचारी दीपक खटीक, अरविंद शर्मा को अपात्र हितग्राहियों के कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर चयनित कराकर निकाय।को 8.50 लाख रुपए की क्षति पहुंचाने के तहत केस दर्ज कर आरोपी बनाया।गया है। इस मामले में सर्वेक्षण दल में राजस्व विभाग के तत्कालीन नायब तहसीलदार नरवर डीआर ककौड़िया, पटवारी राजबहादुर सदर, नरेन्द्र कुमार, वीरपाल सिंह कुशवाह सहायक राजस्व निरीक्षक (सेवानिवृत्त) के विरूद्ध उपयुक्त कार्यवाही के लिए प्रस्ताव राजस्व विभाग के सक्षम प्राधिकारी को भेजा जा रहा है। वहीं सुनवाई में दोषी पाए गए निकाय अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध आगामी कार्यवाही करने के लिए प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन एवं आयुक्त नगरीय प्रशासन भोपाल को निर्देशित किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें