आयोध्या की तरह जगमगाया खनियाधाना में झुतरी हनुमान मंदिर पर हुई प्राण प्रतिस्था मन्दिर पर दिखी अयोध्या की झलक हजारो लोगो ने की प्रसादी ग्रहण

आयोध्या की तरह जगमगाया खनियाधाना में झुतरी हनुमान मंदिर पर हुई प्राण प्रतिस्था मन्दिर पर दिखी अयोध्या की झलक हजारो लोगो ने की प्रसादी ग्रहण

शिवम पाण्डेय की खास रिपोर्ट
शिवपुरी-अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सोमवार को खनियाधाना के झुतरी गांव में ‘राममय’ हो गया झुतरी हनुमान मंदिर पर दिवाली सा माहौल रहा हनुमान मंदिर पर हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा हुई महाआरती के साथ ही प्रसाद का वितरण हुआ।जिसमे मुख्य यजमान सत्येंद्र सिंह गौर सचिव रहे सोमवार सुबह से मन्दिर में उत्सव जैसा नजारा रहा पूरे ग्राम में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही थी । मंदिर और घरों में विशेष पूजा, सुंदर कांड सहित हनुमान चालीसा के पाठ हुआ। मन्दिर पर 1100 दीये जलाए गए। मंदिर को विशेष रोशनी एवं पुष्पों से सजाया गया दिनभर शहर में चारों ओर राम धुन की सुनाई पड़ रही थी। जिस ग्राम का वातावरण पूरी तरह से भक्ति में हो उठा था। और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष राष्ट्रीय झुतरी मन्दिर न में गूंजे. भगवान से सुख समृद्धि की कामनाएं की।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें