दीपावली की तरह जगमगाया खनियाधाना दीपों से रोशन हुआ टेकरी मन्दिर बाजार बाले मन्दिर पर दिखी अयोध्या की झलक

दीपावली की तरह जगमगाया खनियाधाना दीपों से रोशन हुआ टेकरी मन्दिर बाजार बाले मन्दिर पर दिखी अयोध्या की झलक

शिवम पाण्डेय खनियाधाना
शिवपुरी-अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का खनियाधाना में दिवाली सा माहौल रहा शुभ मुहूर्त में जैसे ही प्रभु श्री राम की पहली झलक लोगों ने टीवी पर देखी, उनके आंसू छलकने लगे। जय श्री राम का जयघोष होने लगा। श्रद्धालु नृत्य करने लगे। लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराने लगे। महाआरती के साथ ही प्रसाद का वितरण हुआ।
सोमवार सुबह से शहर में उत्सव जैसा नजारा रहा नगर भर में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही है। मंदिरों और घरों में विशेष पूजा, सुंदर कांड सहित हनुमान चालीसा के पाठ हुए । इससे पहले प्रभात फेरियां निकली गईं।
भंडारे भी शुरू हो गए नगर में हर बाजार, हर बिल्डिंग आकर्षक रौशनी से जगमग है तो खूब आतिशबाजी भी हो रही है। मंदिरों में दीप सज्जा भी की गई है। जहां टेकरी मन्दिर पर 1100 दीये जलाए गए। बाजार बाले मन्दिर 101 दीपों से जगमगा उठा। वहीं रामजानकी मन्दिर बाजार मर अयोध्या मंदिर की झलक नजर आई। पानी में प्रभु श्रीराम की आकृति उकेरी गई। सोमवार सुबह से नगर में उत्सव जैसा माहौल रहा। घरों से लेकर मंदिरों तक धार्मिक अनुष्ठान हुए। वहीं, शाम को हर घर में दीप लगाए गए। मंदिर भी हजारों दीपों से जगमगा उठे। हजारिया महादेव मंदिर, माता मंदिर,टेकरी मन्दिर,बाजार बाला मन्दिर सभी मंदिरों में दीप जगमगा उठे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें