राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के पुत्र की दादागिरी बोला यहां के बाप हम हमारे बिना कोई काम नहीं होगा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़ के पुत्र की दादागिरी बोला यहां के बाप हम हमारे बिना कोई काम नहीं होगा

भाजपा और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नगर में लगाए गए बैनर, पोस्टर, झंडे सब वापस निकाल दिए हैं। पोहरी कस्बे में शुक्रवार की देर रात भाजपा और हिंदू संगठनों से जुड़े
कार्यकर्ता भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को उत्सव के रूप में मनाने के लिए नगर को सजाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान वहां पोहरी के पूर्व विधायक मंत्री सुरेश राठखेड़ा का बेटा जीतू अपने तीन चार साथियों के साथ आया। उसने नगर में झंडे,
बैनर लगाकर सजावट का काम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से पूछा कि ये क्या हो रहा हो? जब कार्यकर्ताओं ने जीतू को कारण बताया तो उसने भाजपा कार्यकर्ताओं को खूब गालियां दी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जीतू का कहना था कि यहां के बाप हम हैं
और यहां हमारी मर्जी के बिना कोई काम नहीं होगा। बताया जाता है कि जीतू ने कार्यकर्ताओं को झंडे-बैनर लगाने से भी रोका। इसी के चलते।सभी कार्यकर्ता आंदोलन पर उतारू हो।गए। उन्होंने पुलिस को जीतू के खिलाफ एफआईआर के लिए आवेदन।भी दिया, परंतु पुलिस ने मामले में एफआईआर नहीं की, जिससे क्षुब्ध
होकर भाजपा कार्यकर्ता पुराने थाने पर।धरना देने बैठ गए। उन्होंने वहां जीतू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध को देख पूर्व मंत्री के कुछ समर्थक उनके पास पहुंचे और मामले को शांत करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया । वहीं इस संबंध में पोहरी।एसडीओपी सुजीत भदौरिया का कहना।है कि रात के समय पूर्व मंत्री के बेटे।जीतू राठखेडा और हिंदूवादी संगठन के।कार्यकताओं के बीच कुछ मुंहवाद।हुआ था। हमें आवेदन दिया गया है।जिस पर कई लोगों के हस्ताक्षर हैं। अगर वह थाने आकर शिकायत दर्ज कराते हैं तो हम शिकायत की जांच कर लेंगे और जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी वह करेंगे। यह आरोप गलत है कि हम कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।आंदोलन कर रहे।कार्यकर्ताओं ने यह शर्त रख दी कि जीतू राठखेड़ा यहां धरना स्थल पर आए और सार्वजनिक रूप से माफी।मांगे तो वह अपनी शिकायत वापस लेने।तैयार हैं, लेकिन जीतू राठखेड़ा देर दोपहर।तक सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को।तैयार नहीं हुआ। इस दौरान एसडीओपी।सुजीत भदौरिया ने भी आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया कि आप कोई पांच लोग कार्यालय में चलो और वहीं पर जीतू को बुलाकर बात कर लेते हैं, परंतु आंदोलन कर रहे कार्यकर्ता इस पर तैयार नहीं हुए और धरना प्रदर्शन।जारी रहा। अंततः जीतू ने सार्वजनिक रूप।से माफी मांगने से इंकार दिया, जिससे।कार्यकर्ता क्षुब्ध हो गए और उन्होंने पोहरी।में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर।पर होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त करने।की बात कही। उन्होंने नगर में लगाए गए।बैनर, पोस्टर, झंडे निकाल दिए। उक्त।लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ।नारेबाजी की और आरोप लगाया कि।पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं।कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें