रोजगार सहायक का किया अपहरण , 20 लाख की फिरौती लेने जुगाड में थे आरोपी,पिछोर थाने में मामला दर्ज

रोजगार सहायक का किया अपहरण , 20 लाख की फिरौती लेने जुगाड में थे आरोपी,पिछोर थाने में मामला दर्ज

शिवपुरी… पिछोर थानांतर्गत ग्राम खैरवा निवासी एक रोजगार सहायक का शुक्रवार की रात तीन लोगों ने फिरौतों के लिए अपहरण कर लिया अपहरण के उपरांत एक व्यक्ति का काल अपहरणकर्ताओं के मोबाइल पर आया और वह रोजगार सहायक को छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने रोजगार सहायक को शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ अपहरण सहित अन्य डकैती अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

पिछोर जनपद की ग्राम पंचायत खेरवास के रोजगार सहायक के अनुसार वह शुक्रवार की शाम बाइक से अपने घर जा रहा था । इसी दौरान रास्ते में उसे कोर्ट निवासी मंगल यादव विजयपुर निवासी दीपक यादव एक अन्य व्यक्ति के साथ मिले । वह तीनों उसका अपहरण करके झांसी की तरफ से गए तीनों आरोपी उसकी पिटाई कर छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की मांग करने लगे । रोजगार सहायक की माने तो तो जिस समय उसका अपहरण किया गया था उस समय गांव के कुछ लोगों ने देख लिया इसलिए उन्होंने उसके स्वजन को बता दिया कि मंगल यादव व दीपक यादव ने बलराम का।अपहरण कर लिया है। ऐसे में स्वजन ने बीना के भाजपा नेता पंजाब सिंह।यादव को इस संबंध में बताया तो।पंजाब सिंह ने।अपहरणकर्ताओं को।फोन कर दिया। इसके बाद।अपहरणकर्ता उसे छोड़ कर भाग गए। बलराम शर्मा उसने स्वजन को पूरा घटनाक्रम बताया जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण सहित अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर लिया है। अपहरण सहित डकैती अधिनियम के तहत प्रकरणकायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें