सीलिंग की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन ने किया असफल

अवैध निर्माण हटाकर लगाया शासन का बोर्ड

ग्वालियर : लगभग एक बीघा बेशकीमती सीलिंग जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश को जिला प्रशासन की सजगता से असफल कर दिया गया है। ग्वालियर शहर की सीमा के भीतर ग्राम मऊ में मुख्य मार्ग के समीप यह जमीन स्थित है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 करोड़ रूपए है।

अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ग्वालियर सिटी अतुल सिंह ने बताया कि ग्वालियर शहर के ग्राम मऊ के अंतर्गत खसरा नम्बर 586 और 587 की एक बीघा जमीन पर पूर्व भूमि स्वामी द्वारा फिर से अवैध रूप से गढ्ढे कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। यह सूचना मिलने पर तत्काल राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी गई और जेसीबी मशीन से सभी गढ्ढे भरवाए गए। साथ ही जमीन पर शासन की जमीन होने का बोर्ड भी लगवा दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें