दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश को प्रथम पुरूस्कार


अवार्ड की प्रति मंत्री कुशवाह को भेंट की

सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्र नारायण सिंह कुशवाह से मंत्रालय में नि:शक्तजन आयुक्त संदीप रजक ने मुलाकात की। मंत्री कुशवाह को रजक ने मध्यप्रदेश में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा मध्यप्रदेश को वर्ष 2023 के लिए प्रदान किये गये प्रथम पुरूस्कार की प्रति भेंट की।

मंत्री कुशवाह ने प्रदेश में दिव्यांगजन के लिए बेहतर वातावरण निर्माण के लिए किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज के अभिन्न अंग है। इन्हें बेहतर वातावरण और अवसर प्रदान करना शासन और समाज दोनों की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024-25 के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की जाएं। साथ ही दिव्यांगजन कल्याण के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों में गति लायें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें