राजस्व महाअभियान के तहत जिले के गाँव-गाँव में हो रहा है बी-1 का वाचन

कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश राजस्व संबंधी समस्याओं का गंभीरता से करें निराकरण

ग्वालियर : ग्वालियर जिले में राजस्व महाअभियान के तहत प्रमुखता के साथ गाँव-गाँव में खसरा-बी-1 का वाचन किया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के साथ-साथ बी-1 का वाचन भी प्रमुखता से किया जाए।

कलेक्टर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में मंगलवार को भी भितरवार तहसील के ग्राम सिमिरियाटांका की आदिवासी बस्ती व ग्राम रेंहटी सहित अन्य ग्रामों में राजस्व अमले ने ग्रामीणों के समक्ष बी-1 का वाचन किया। इसी तरह जिले की अन्य तहसीलों के विभिन्न ग्रामों में भी बी-1 का वाचन किया गया।

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण गंभीरता के साथ किया जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें