HDFC Bank के कर्मचारियों ने धोखे से महिला का क्रेडिट कार्ड बनवाकर निकाली राशि ,महिला ने की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत

HDFC Bank के कर्मचारियों ने धोखे से महिला का क्रेडिट कार्ड बनवाकर निकाली राशि ,महिला ने की पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत

शिवपुरी….खबर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़ौदी गांव से है । जहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिला ने एसपी ऑफिस में की है. महिला ने बताया कि पार्लर की दुकान पर HDFC बैंक के कर्मचारी पीयूष सर और एक अन्य सर द्वारा महिला का केडिट कार्ड बनाने कि कहने लगे. और क्रेडिट कार्ड बना दिया इसके बाद धोखाधडी कर कार्ड का दुरूपयोग कर राशि निकाल ली. महिला ने बताया की मेरी लाडली बहना राशि जो मेरे खाते में आती है. वह भी कट जाती हैं.

जानकारी के अनुसार श्रीमती संगीता सेन पत्नि रचि सेन निवासी बडौदी बार्ड नं. 16 ने बताया की पार्लर की दुकान कर अपना व अपने परिवार का जीवनयापन करती हूं। पार्लर की दुकान बडौदी शिवपुरी में स्थित हैं, जिस पर एच. डी. एफ. सी. बैंक शाखा वीर सावरकर पार्क के पास शिवपुरी के कर्मचारी पीयूष गुप्ता और एक अन्य सर आए और उनके द्वारा केडिट कार्ड बनवाए जाने का कहा गया और इसके बाद महिला से पैन कार्ड, आधार कार्ड मांगा गया था, जिस पर महिला ने मना किया गया परंतु उक्त लोगों द्वारा अपनी बातो में लेकर मेरा एच.डी.एफ.सी. बैंक का केडिट कार्ड बना दिया। महिला ने बताया की उक्त केडिट कार्ड कंपनी से फोन आया कि, आपके क्रेडिट की 33,000/- रूपए जमा कराओ लेकिन महिला ने बताया की मेरे द्वारा केडिट कार्ड का कोई उपयोग नहीं किया गया हैं और न ही कोई भुगतान किया गया हैं। जब महिला ने उक्त उक्त बैंक कर्मचारी से संपर्क किया और बैंक पर गई और मैनेजर से स्टेटमेन्ट देने के लिए गया तो स्टेटमेन्ट नहीं दिया जा रहा हैं। जब महिला ने 15-20 दिन पहले बैंक पर अपने क्रेडिट कार्ड को चैक किया तो क्रेडिट कार्ड ब्लॉक बताया। इसी की शिकायत महिला ने आज पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें