कूनो में एक और चीते शौर्य की मौत,अब तक 10 चीतों की मौत

कूनो में एक और चीते शौर्य की मौत,अब तक 10 चीतों की मौत

कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है. इनमें से 7 चीते हैं और 3 शावक हैं. यह मरने वाला दसवां चीता है. अभी तक चीता ‘शौर्य’ की मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

लायन प्रोजेक्ट के निदेशक ने जानकारी दी कि आज 16 जनवरी को लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता ‘शौर्य’ की मौत हो गई. मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा।
बता दें कि नामीबिया से लाया गया चीता शौर्य अपने सगे भाई गौरव के साथ आया था। दोनों हमेशा एक साथ रहते थे, साथ शिकार करते थे। कुछ समय पहले दोनों की अग्नि और वायु चीते से भिड़ंत हुई थी। वे दोनों भी सगे भाई थे। इसमें अग्नि चीता गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद चीतों को बाड़े में बंद कर दिया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें