नाबालिग का अपहरण कर अहमदाबाद ले गए पड़ोसी युवक कई बार किया बलात्कार, पुलिस कर्मी ने दी मेडिकल नहीं कराने की सलाह,बाल कल्याण समिति ने लिया मामले में संज्ञान

नाबालिग का अपहरण कर अहमदाबाद ले गए पड़ोसी युवक कई बार किया बलात्कार,
पुलिस कर्मी ने दी मेडिकल नहीं कराने की सलाह,बाल कल्याण समिति ने लिया मामले में संज्ञान

शिवपुरी…खबर शिवपुरी के भौंती थाना क्षेत्र से है जहां पड़ोसी युवक ने दो अन्य युवकों के साथ गांव की कक्षा 11 की छात्रा का अपहरण किया और फिर उसे बोलेरो कार से अहमदाबाद ले गए। जहां उसके साथ पड़ोसी युवक ने दुष्कर्म किया। 2 महीने बाद इसकी शिकायत घर लौटने पर नाबालिग ने थाने में की, लेकिन पुलिस ने उसे मेडिकल न कराने की बात कही। जिसके आधार पर छात्रा के बयान भी दर्ज हुए। लेकिन इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा के परिजन ने बाल कल्याण समिति के समक्ष अपने बयान प्रस्तुत किए।

जांच टीम के समक्ष पहुंचकर कक्षा 11 की छात्रा ने बताया कि 1 नवंबर की रात पड़ोस में रहने वाले भगवत सिंह, परमाल सिंह और विनोद सेन
उसका अपहरण कर बोलेरो कार से उसे अहमदाबाद ले गए। जहां जिस जगह उसे रखा गया। वहां भगवत सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यही नहीं
युवती ने शिकायत कर बाल आयोग की टीम को बताया कि अहमदाबाद में जिस मकान बनाने वाले ठेकेदार के यहां वह रुके वहां पर उसे मजदूरी का
काम करवाया और ठेकेदार ने कुछ समय जबकि भगवत सिंह ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। आसपास कोई नहीं था इस वजह से मोबाइल से
बात नहीं कर सकी और न सूचना दे सकी,लेकिन माता-पिता ने भौंती थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जहां पुलिस ने जब आरोपियों के परिवारजनों पर दबाव बनाया तब कहीं जाकर अहमदाबाद में आरोपी दबाव में आया। मेरी तबीयत खराब रहने
लगी और जांच में पता चला कि में गर्भवती हूं तो मुझे शिवपुरी छोड़ा गया। जहां दो दिन रखने के बाद उसकी शादी किसी एडवोकेट युक्क से करने की बात चली, और कोर्ट मैरिज करने के लिए उस पर दबाव भी बनाया। इसके बाद जब भाँती थाने में पुलिस टीम के पास पहुंची तो पुलिस कर्मी ने छात्रा से बताए अनुसार बयान देने कहा और मेडिकल न करने की बात कही। इसके बाद छात्रा
का बिना मेडिकल परीक्षण करें, उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया।
न्यायलय के आदेश पर मेडिकल हुआ तो पता चला नाबालिग दो माह गर्भ से है
न्यायालय के निर्देश पर जब मेडिकल हुआ तो जांच में 2 महीने की गर्भवती छात्र पाई गई। यह जांच रिपोर्ट जब बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई तो उन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा कि घटना की पूरी जानकारी पहले उन्हें क्यों नहीं दी गई। अब इस संबंध में बाल कल्याण समिति जांच कराने की बात कही।

नाबालिग छात्रा ने बताया कि 2 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म हुआ पुलिस ने उससे कहा मेडिकल न कराएं, यह तो गंभीर बात है। हम इस मामले में अब नोटिस भी जारी कर रहे हैं। -डॉ सुषमा पांडे, अध्यक्ष,बाल कल्याण आयोग शिवपुरी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें