एनसीएल पर CBI की दूसरी कार्रवाई…. कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंग हाथ पकड़ा

सिंगरौली। मोदी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश में जुटी हुई है। इस कड़ी में रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। ऐसा ही एक मामला सिंगरौली जिले का सामने आया है, जहां क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीबीआई) जबलपुर टीम ने सवा एक बजे के करीब कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल हेडक्वार्टर के श्रम शक्ति विभाग में पदस्थ कैटेगरी 1 कर्मचारी शाहबाज अनवर को ट्रेप किया है।

बता दें कि रिश्वत लेने के मामले में अभी कुछ ही महीनों पहले सीबीआई ने एनसीएल के ब्लाक बी में भू अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता व जीएम सईद गौरी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की एनसीएल हेडक्वार्टर के श्रम शक्ति विभाग में रिश्वत मामले को ही लेकर सीबीआई ने दूसरी कार्रवाई की हैं। इस लेकर एनसीएल के सारे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया हैं। हालांकि सीबीआई का एनसीएल हेडक्वार्टर के श्रम शक्ति विभाग में जांच चल रही है और विभाग से जुड़े कागजात व अहम दस्तावेज खंगाला जा रहा हैं। ऐसी आंशका जाहिर की जा रही हैं इस पूरे प्रकण में अभी और भी बड़ी मछलियां शामिल हो सकती है। जिनके इशारे पर कर्मचारी इतने बड़े भ्रष्ट्राचार के धंधे को बिना किसी के डरे के चला रहे हैं। फिलहाल टीम ने रिश्वतखोर कर्मचारी को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें