ग्रामीणों ने लगाया देहात टीआई पर आरोप बोले चोर पर नहीं की कार्रवाई, चोरी में उपयोग वाहन भी बदला शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण।

ग्रामीणों ने लगाया देहात टीआई पर आरोप बोले
चोर पर नहीं की कार्रवाई, चोरी में उपयोग वाहन भी बदला शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीण।

शिवपुरी… देहात थाना के क्षेत्र के ककरवाया गांवमें भैंस चोरी के मामले में पकड़े गए चोर पर टीआई के द्वारा कार्रवाई न करने की शिकायत
एसपी से की गई। जिसमें ग्रामीणों ने सरपंच व पंचों से बनवाकर एक पंचनामा एसपी को सौंपा और मामले में कार्रवाई की मांग की। शनिवार को ककरवाया गांव के ग्रामीणों ने पंचों के साथ एसपी रघुवंश भदौरिया के पास पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि ककरवाया निवासी लक्ष्मण पुत्र स्व. बृजमोहन रावत के द्वारा चार भैंसें लाई गई थीं, जिससे कि वह दूध बेचकर भरण-पोषण कर सके। लेकिन अज्ञात चोर ने 5 अक्टूबर 23 को उक्त भैंसों को चुरा लिया। जिसका अब तक कोई पता नहीं है। वहीं, 23 दिसंबर 2023 को इमरलाल रावत की भैंस चुराने के लिए चोर आ गए। जिन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया । जिसमें उसने अपना नाम अशोक मेवाड़े बताते हुए दोनों चोरियों की वारदातें कबूली। वहीं, वाहन
क्रमांक एमपी 04 जीबी 7261 को भी जब्त कराया। लेकिन देहात टीआई ने वाहन को बदलकर उसकी जगह एमपी 08 जेडसी 0962 को दर्शा दिया। वहीं चोर अशोक मेवाड़े पर भी कोई कार्रवाई नहीं की। मामले में टीआई विकास यादव ग्रामीणों के पंचनामे व आरोपों को गलत बता रहे हैं। वहीं, थाना देहात टीआई विकास यादव ने बताया कि ग्रामीण पूरी तरह से गलत आरोप लगा रहा है, जिस चोरी का वह मामला बता रहे हैं वह अलग है। दूसरे थाने में चोरी का प्रकरण उक्त चोर पर दर्ज, ऐसे में वाहन व चोर दूसरे थाने को सौंप दिए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें