खनियाधाना की ग्राम पंचायत गताझलकोई में तीन माह के राशन की कालाबाजारी ग्रामीणों ने की शिकायत

खनियाधाना की ग्राम पंचायत गताझलकोई में तीन माह के राशन की कालाबाजारी ग्रामीणों ने की शिकायत

खनियाधाना-सरकार गरीब परिवारों को पीडीएस दुकान के माध्यम से प्रति व्यक्ति 05 किलो अनाज के मान से उचित मूल्य पर राशन वितरण कर रही है। राशन वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए पीओएस सिस्टम लागू है, लेकिन इसके बाद भी सेल्समैन हितग्राहियों को गुमराह कर राशन डकारने में कामयाब हो रहे हैं ताजा मामला खनियाधाना क्षेत्र की गताझलकोई पीडीएस की दुकान का है जहां राशन दुकानदार सेल्समेन गरीबों के हक के निवालों को बाजारों में ऊचे दामों में खफा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है की ममरोनी में पीडीएस की दुकान पर इस समय गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए मोहताज है सेल्समेन राशन की दुकान से पहले कालाबाजारी कर  फिंगर लगवाकर राशन की कालाबाजारी हो रही है ग्राम पंचायत गताझलकोई के सेकड़ो आदिवासियों ने खनियाधाना तहसील पहुँचकर राशन दुकानदार पर तीन माह से राशन नही देने का आरोप लगाया है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें