15 जनवरी से शुरू होगा ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’

2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी 15 जनवरी को लखनऊ से ‘शुक्रिया मोदी भाईजान’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है। बता दें कि इस कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शुरू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का स्लोगन दिया गया है- “ना दूरी है, ना खाई है-मोदी हमारा भाई है।”

कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक

मोर्चा द्वारा शुक्रिया मोदी भाईजान की शुभारंभ लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से 15 जनवरी दोपहर 2 बजे शुरू होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष कुंवर बासित अली, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लाभार्थी महिलाएं भी मौजूद रहेंगी। सभी लोकसभा क्षेत्रों में जाने वाले अभियान का नेतृत्व कुंवर बासित अली करेंगे।

ये है इस अभियान में खास !

शुक्रिया मोदी भाईजान अभियान में जिले-जिले की मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी को शुक्रिया भाईजान कहेंगी। पीएम मोदी को शुक्रिया कहने वाली ये मुस्लिम महिलाएं मोदी सरकार की योजनाओं की लाभार्थी होंगी। प्रदेश में करीब डेढ़ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को केंद्र सरकार की योजनाओं का फायदा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश में करीब दो हज़ार सम्मेलन होंगे जहां मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने वाली मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को ‘शुक्रिया भाईजान’ कहेंगी ।

ऐसे होगा प्रचार

सम्मेलन में मुस्लिम महिलाओं को केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। कुंवर बासित अली के मुताबिक मुस्लिम महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान योजना,उज्ज्वला योजना,मुस्लिम बच्चों को स्कालरशिप योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।करीब तीन करोड़ मुसलमानों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। तीन करोड़ मुसलमानों में करीब डेढ़ करोड़ मुस्लिम महिला लाभार्थी है। बीजेपी की कोशिश इन्ही मुस्लिम महिला लाभार्थी के जरिए दूसरी मुस्लिम महिलाओं का वोट पाने की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें