जिला अस्पताल के हाल बदहाल,आयुष्मान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की पत्नी को ही नहीं मिला इलाज

जिला अस्पताल के हाल बदहाल,आयुष्मान के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की पत्नी को ही नहीं मिला इलाज

शिवपुरी…शिवपुरी के जिला अस्पताल के हाल बदहाल बने हुए है । यहां पर मरीजों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जाता है और इलाज के नाम पर तो कोई सुनने को तैयार ही नहीं है । एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां अस्पताल के एक कर्मचारी की पत्नी को अस्पताल में इलाज नहीं मिला जिसकी शिकायत उसने डॉक्टर से लेकर सी एस तक की लेकिन मरीज की सुनवाई कहीं नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में आयुष्मान के डिस्ट्रिक्ट को ऑर्डिनेटर दीपक कुशवाह पदस्थ है। दीपक पिछले पांच साल से जिला अस्पताल में इस पद पर कार्य कर रहे है। शुक्रवार की शाम इनकी पत्नी की तबियत अचानक खराब हो गई । जिसे दीपक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। दीपक ने पर्चा बनवाकर इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने खून की जांच के लिए लिख दिया। जब दीपक जांच के लिए रूम न.10 में पहुंचे तो उन्हें कह दिया गया कि अभी सैंपल लेने के लिए नर्स नहीं है इसलिए बाद में आना । फिर दीपक ने आईसीयू से ही सैंपल कलेक्ट कर फिर से 10 न. रूम में पहुंचे तो दीपक से फिर मना कर दिया आज कोई जांच नहीं होगी कल आना। दीपक ने इसके बाद एक दो और डॉक्टर को फोन लगाया यहां तक कि स्वयं सी एस (सिविल सर्जन)तक के पास गया लेकिन सी एस ने भी सुबह आने की बात कहकर टाल दिया। दीपक कुशवाह का कहना है कि जब अस्पताल के स्टाफ को ही सुविधाएं नहीं मिल रही तो आम जनता का क्या होगा। अब दीपक इन सबकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की के रहे है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें