ATM कार्ड बदलकर निकले 95 हजार,सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही तलाश, करैरा थाने का मामला

ATM कार्ड बदलकर निकले 95 हजार,सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही तलाश, करैरा थाने का मामला

करैरा…ATM कार्ड बदलकर ठगी के कई मामले सामने आए है। लेकिन इसके बाद भी लोग सबक नही ले रहे है। करेरा में ETM कार्ड बदलकर ठगी का एक औऱ मामला सामने आया है। जिसमे ATM कार्ड बदल कर 95 हजार की राशि बदमाशो ने आहरित कर ली है।मामले में अब फरियादी पुलिस के चक्कर लगा रहा है।पुलिस भी CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार करैरा के रहने वाले चंद्रभान सिंह सोलंकी ने बताया की वह करैरा के काली माता मंदिर के पास स्थित एटीएम पर पैसे निकालने गया था । में पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था तभी एक युवक वहां आया और उसने पूछा क्या हुआ पैसे नहीं निकल रहे क्या। मैने कहा पता नहीं क्या हुआ है इतने में युवक ने कहा लाओ मैं निकाल देता हूं । बस उसने मुझसे नजर चुराकर atm बदल लिया और कहा लो अब निकल जायेंगे। जब मैंने फिर से प्रयास किया तो उसने मेरा pin भी देख लिया । इसके बाद उसने कहा कि आप मुझे पैसे निकाल लेने दीजिए उसके बाद उसने 10 हजार रुपए मेरे एटीएम से निकल लिए। उसके बाद उसने 14 हजार रूपये सिल्लारपुर के एटीएम से निकले और फिर उसने धौलपुर के पास वाले एटीएम से सारे पैसे निकाल लिए कुल मिलाकर उसने अब तक 95 हजार रूपये निकाल लिए । जिसकी शिकायत मैने पुलिस में कर दी है ।पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की जांच कर रही है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें