इंदौर प्रदूषण फैलाने वाली दो और फैक्ट्रियां सील

इन्दौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार नदी शुद्धीकरण हेतु कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में नदी एवं नालों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है इसी के चलते दो दिन पूर्व नदी में बिना उपचार औद्योगिक अपशिष्ट डालने पर 9 फैक्ट्रियों के विद्युत कनेक्शन काटकर सील किया गया था। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा दिए गए उन्हीं दिशा निर्देशानुसार एसडीएम ओम नारायण बडकुल, जिला व्यापार एवं औद्योगिक केंद्र के महाप्रबंधक एस. एस. मंडलोई सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा सांवेर रोड कुम्हेडी सहित अन्य स्थानों में स्थित चार और औद्योगिक इकाइयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमिताएं पाए जाने पर दो फैक्ट्रियों को सील किया गया। साथ ही दो फैक्ट्रियों को नोटिस जारी किए गए। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एस. एस. मंडलोई ने बताया कि इन्हें मिलाकर कुल 11 फैक्ट्रियों को सील किया जा चुका है। आज जिन दो और फैक्ट्रियों को सील किया गया उनमें मेसर्स गणेश स्टिच वायर्स टिगरिया बादशाह और मेसर्स प्रिंस वेफर्स अवंतिका नगर शामिल हैं। इसके अलावा दो अन्य फैक्ट्रियों – मेसर्स पल्लवी कन्फेक्शनरी ग्राम भौंरासला और मेसर्स आकाश ग्लोबल फूड प्रोडक्ट ग्राम कुम्हेडी को नोटिस जारी किया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें