बुजुर्ग को बिना इलाज के मेडिकल कॉलेज से भगाया, रैफर के बाद एंबुलेंस भी नहीं मिली

बुजुर्ग को बिना इलाज के मेडिकल कॉलेज से
भगाया, रैफर के बाद एंबुलेंस भी नहीं मिली

शिवपुरी….शहर के मेडिकल कॉलेज में पेशाब रुकने की शिकायत लेकर आया एक आदिवासी बुजुर्ग बिना इलाज के ही मेडिकल कॉलेज परिसर में तड़प रहा है। जिसे लेकर नर्सिंग स्टाफ ने उसे ग्वालियर जाने की सलाह दे दी है। हालांकि अब
मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि वह मामला दिखवा लेते हैं।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना क्षेत्र के हिनौतिया गांव निवासी भैयालाल (65) पुत्र वृंदा आदिवासी पेशाब रुकने की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। यहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे नर्सिंग स्टाफ के पास भेज दिया, लेकिन यहां पेशाब निकालने के लिए स्टाफ नली नहीं डाल सका और उसे ग्वालियर जाने की कहकर भगा दिया, लेकिन बुजुर्ग पर पैसे नहीं थे तो उसने एंबुलेंस मांगी, पर स्टाफ ने डॉक्टर न होने की बात कहकर उसे लौट दिया। इस पर वह परिसर में पड़ा तड़पता रहा। जहां उसकी देखभाल भी मेडिकल कॉलेज स्टाफ के द्वारा नहीं की जा रही है और न ही उसे भर्ती किया जा रहा है। मामले में
कॉलेज के डीन केपी वर्मा का कहना है कि वह मरीज की जानकारी लेते है, मरीज को इमरजेंसी में भेजकर डॉक्टर से इलाज करवाते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें