पशु चिकित्सालय में डॉक्टर न मिलने पर बजरंगियों ने किया विरोध,घायल गाय का इलाज कराने गए थे अस्पताल

पशु चिकित्सालय में डॉक्टर न मिलने पर बजरंगियों ने किया विरोध,घायल गाय का इलाज कराने गए थे अस्पताल

शिवपुरी…जिले कोलारस कस्बे के पशु चिकित्सालय में पशुओं को समय पर उपचार न
मिलने के चलते पशु पालकों को लगातार
परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। इसी
कड़ी में मंगलवार को कोलारस कस्बे के बजरंग
दल के कार्यकर्ता एक घायल गाय को लेकर
पशु चिकित्सालय पहुंचे हुए थे।
जहां उन्हें पशु चिकित्सक मौके पर नहीं मिला,
इस दौरान और भी पशु पालक अपने पशुओं
का उपचार कराने पहुंचे हुए थे। हालांकि पशु
चिकित्सक ना मिलने से बजरंग दल के
कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध दर्ज किया। पशु
चिकित्यालय प्रबंधन से इस खामी को दूर करने
की मांग की। हालांकि कुछ देर पशु चिकित्सक
ने पहुंचकर गाय का इलाज किया। तब कहीं
जाकर मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक, कोलारस न्यायालय के
बाहर बजरंग दल के कार्यकर्ता को एक गंभीर
रूप से घायल गाय पड़ी मिली थी। इसके बाद
गाय को बजरंग दल के पप्पू श्रीवास्तव, अनिल
लोधी, नरेश कुशवाह, उमेश कुशवाह और किट्टू
पारीख पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे थे।
हालांकि उन्हें मौके पर पशु चिकित्सक नहीं
मिले।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें