दामाद को सजा दिलाने एस पी कार्यालय पहुंची सास,पति प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने की थी आत्महत्या,पिछोर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

दामाद को सजा दिलाने एस पी कार्यालय पहुंची सास,पति प्रताड़ना से तंग आकर बेटी ने की थी आत्महत्या,पिछोर पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही

शिवपुरी…पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज(मंगलवार) को पिछोर की रहने वाली महिला जनसुनवाई में अपनी फरियाद लेकर आई । महिला का कहना था कि वह थाने के चक्कर लगा लगा कर थक गई। हैलेकिन पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हैं । इसलिए आज वो पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपने दोषी दामाद पर कार्यवाही कराने के लिए आवेदन देने आई है ।

महिला ने बताया कि वीरवती लोधी पत्नी केदार लोधी पिछोर के जराय गांव की रहने वाली है । उसने अपनी बेटी विनीता लोधी की शादी उत्तरप्रदेश के बबीना के हीरापुर गांव में की थी । शादी के एक साल तक तो विनीता के पति सचिन ने विनीता को अच्छे से रखा लेकिन 13 महीने बाद उसने विनीता को उसके गांव जराय अपनी मां के पास भेज दिया । इसके बाद सचिन दो महीने तक अपनी पत्नी से न तो मिलने आया और न ही उसे लेने आया । मैने जब बेटी से पूछा तो उसने बताया कि वो मेरे साथ मारपीट करता है ।16 अक्टूबर 2023 को मेरा दामाद सचिन बेटी विनीता को लेने मायके आया हुआ था। मैं बेटी को विदा करने के लिए बाजार कपड़े लेने गई हुई थी। लौटकर जब मैं घर आई तो बेटी को मेरा दामाद
बेरहमी से पीट रहा था। मैंने दामाद को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना और बेटी के साथ मारपीट करता रहा। इससे नाराज होकर बेटी ने जहर पी लिया था, इसके बाद उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा था तभी दामाद बीच रास्ते में से उतर कर भाग गया और उसी रात मेडिकल कालेज में बेटी की मौत हो गई थी। वीरवती ने बताया कि बेटी की मौत के
बाद मेडिकल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम कराया था इसके बाद मर्ग की डायरी पिछोर थाने भेज दी गई । लेकिन आज दिनांक तक पिछोर पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की है में पिछोर थाने के चक्कर लगा लगा कर थक गई हूं । इसलिए आज मैं एस पी साहब के पास अपनी बेटी के इंसाफ और दोषी दामाद पर कार्यवाही के लिए आई हूं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें