मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने भेंट की

इंदौर के हुकुमचंद मिल के मजदूरों को किये गए भुगतान के लिए आभार माना

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से आज मंत्रालय में भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की और अंगवस्त्र प्रदान कर अभिनंदन किया। इंदौर की हुकुमचंद मिल के मजदूरों को किये गए भुगतान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार मजदूरों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ने 1992 में बंद हुई इंदौर की हुकुमचंद मिल के 5 हजार से अधिक श्रमिकों को 224 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान किया है।

प्रतिनिधि मंडल में भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के.पी. सिंह, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सुनील किरवई, मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह, प्रदेश महामंत्री मधुकर सांवले, प्रांत संगठन मंत्री निरंजन जी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें