रॉन्ग साइड गाड़ी ले जाने से रोका तो ट्रेफिक पुलिस से की गाली गलौज , वर्दी उतरवाने की धमकी भी दी

ग्वालियर। रॉन्ग साइड आ रहे बाइक सवार को जब चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवान ने रोका तो बाइक सवार पुलिसकर्मी से भिड़ गया और शासकीय कर में बाधा पहुंचाते हुए उसके साथ जमकर विवाद किया इस पूरे मामले में ट्रैफिक पुलिस के जवान की शिकायत पर बाइक सवार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

घटना ग्वालियर के पड़ाव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड तिराहे के पास की है जहां ट्रैफिक पुलिस का आरक्षक कैलाश दोहरे ड्यूटी पर तैनात था इस दौरान रॉन्ग साइड से एक बाइक आते हुए उसे देखी और जब ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बाइक सवार को रोका तो उल्टे बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस के जवान से ही झगड़ने लगा और उसके साथ जमकर अभद्रता करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई इस दौरान बाइक सवार मौके से भागने में भी सफल रहा आरोपी की पहचान पान सिंह के रूप में हुई है जो की भिंड जिले का रहने वाला है डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक जादौन का कहना है कि आरोपी पर अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें