ठण्ड का प्रकोप जारी, ग्वालियर में 6 दिनों में 17 मौतें

भोपाल / ग्वालियर : मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं, कोहरे और बारिश ने आम जन-जीवन को बेहाल कर दिया है। प्रदेश के ग्वालियर में पिछले 6 दिनों में हार्ट अटैक से 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 14 लोगों की जान ब्रेन अटैक ने ली है। ग्वालियर में 10 में से 7 दिन सीवियर कोल्ड डे रहे। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि हार्ट पेशेंट सुबह और रात घर से बाहर न निकलें। रतलाम को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है। यहां सर्दी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले में पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है।

मंदसौर में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। 7 जनवरी की सुबह का मौसम घने कोहरे वाला रहा। यहां विजिबिलिटी 20 मीटर से कम रही। ठंड और कोहरे के कारण गाड़ी चलानेवालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रायसेन, रीवा, दमोह, सतना, खजुराहो, नौगांव, टीकमगढ़, सागर, गुना, भोपाल और ग्वालियर में 6 जनवरी को पारा 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। जब्कि, खरगोन, सीधी, बैतूल, शाजापुर, रतलाम, खंडवा, छिंदवाड़ा, मंडला, धार, नर्मदापुरम में पारा 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा।कड़ाके की सर्दी के कारण लोग घरों में ही दुबके हैं। कुछ लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, तो कुछ जरूरी काम के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। कुछ लोग ठंड का इंतजाम करके घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के भोपाल, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नर्मदापुरम में बारिश होगी। इसके अलावा नीमच, मंदसौर, राजगढ़, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, पन्ना, जबलपुर, मऊगंज, रीवा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया और अशोकनगर में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर रहने की संभावन व्यक्त की है। वहीं उज्जैन, रतलाम, नर्मदापुरम और दमोह में विजिबिलिटी 500 से एक हजार मीटर तक रह सकती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें