CM डॉ मोहन यादव ने महाकाल में गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर पूजन किया

-उज्जैन में गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाकर की सेवा

उज्जैन । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रविवार सुबह उज्जैन में भर्तृहरि गुफा पहुंच शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर सीएम डॉ यादव ने समस्त प्रदेशवासियों के सुख-शांति और कल्याण की कामना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में रविवार सुबह वाल्मीकि धाम पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री डॉ यादव ने वाल्मीकि धाम पर राष्ट्रीय संत उमेश नाथजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने भर्तृहरि गुफा स्थित शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। सीएम डॉ यादव ने भृतहरि गुफा की गोशाला में गायों को चारा खिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कि आज उज्जैन में भर्तृहरि गुफा पहुंच शिव अवतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथजी के दर्शन और पूजन किया साथ ही सभी प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर गौशाला में गौमाता को गौ आहार खिलाने और उनकी सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव केंद्रीय भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का करेंगे लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ यादव आज देश के पहले हेल्दी और हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम का लोकार्पण भी करेंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा, कि यह अत्यंत हर्ष और प्रसन्‍नता का विषय है कि बाबा महाकाल की नगरी उज्‍जैन में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन और उर्वरक मंत्री के कर कमलों द्वारा देश के प्रथम हेल्दी एवं हाईजीनिक फूड स्ट्रीट प्रसादम् का उद्घाटन होने जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें