नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से चार लाख रुपये की ठगी, करैरा थाने का मामला

नौकरी दिलाने के नाम पर छात्र से चार लाख रुपये की ठगी, करैरा थाने का मामला

शिवपुरी …. करैरा के रहने वाले बीए एलएलबी के छात्र के साथ तीन लोगों ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले उसे भारतीय सेना में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी और फिर रेलवे में कर्मचारी बनवाने का लालच दिया। इसके बाद कई बार में उससे चार लाख रुपये ले लिए। ठग एक के बाद एक नौकरियां बदलते रहे फिर भी फरियादी उनकी बातों में आता रहा और उन्हें रुपये देता रहा। पुलिस ने तीनों ठगों पर धारा 420 का मामला दर्ज कर लिया है। दारा सिंह भदौरिया पुत्र हरिओम सिंह
आयु 25 वर्ष निवासी ग्राम टोकनपुर करैरा द्वारा दर्ज कराई शिकायत में उसने बताया कि इंटरनेट मीडिया के जरिए मेरी मुलाकात रूपेश वर्मा पुत्र
शिवनारायण वर्मा निवासी ग्वालियर से हुई। उसने अपने एक साथी कुणाल (जो खुद को फिल्म निर्माता कंपनी से जुड़ा हुआ बताता है) के साथ सात भारतीय सेना से लेकर स्वास्थ्यकर्मी बनवाने तक का झांसा दिया, फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दिए तीन पर केस सितंबर 2021 को भारतीय सेना
(एमईएस) में नौकरी दिलाने की बात कहकर कागज और 25 हजार रुपये लिए। इसके बाद वैरिफिकेशन के नाम पर बहलाते रहे। इनका भाई दीपेश सोनी एक दो बार सरकारी कार्यालय के बाहर मिला एवं कुछ और राशि की मांग करने लगे। जब रुपये वापस मांगे तो रूपेश वर्मा ने 13 जनवरी 2022 जयारोग्य हस्पिटल ग्वालियर में स्वास्थकर्मी की नौकरी का फर्म भरवाकर 25 हजार और ले लिए। इसके बाद इस काम को भी टाल दिया। इसके बाद रेलवे ग्रुप सी मुंबई डिवीजन में नौकरी दिलाने की बात कही। जब मुंबई गया तो वहां अलग-अलग स्टेशन पर घुमाते रहे। कुछ फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी मुझे दिए । नौकरी के नाम पर 10 से 12 बार मे कुल चार लाख से अधिक रुपये ले लिए। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर
मामला दर्ज कर लिया है ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें