शिवपुरी की बेटी की बेटी स्वस्ति द्वारा गया भजन ‘राम आएंगे… ‘ मचा रहा धूम पी एम मोदी ने किया X

शिवपुरी की बेटी की बेटी स्वस्ति द्वारा गया भजन ‘राम आएंगे… ‘ मचा रहा धूम पी एम मोदी ने किया X

शिवपुरी….. शिवपुरी में जन्मी बेटी स्वस्ति मेहुल जैन का भजन राम आएंगे, आएंगे राम आएंगे इन दिनों देश भर में धूम मचाए हुए हैं। दो जनवरी को रिलीज हुए इस भवन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सराहते हुए एक्स(ट्विटर) पर पोस्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि स्वस्ति जी का भजन एक बार सुन लें तो लंबे समय तक आपके कानों में गूंजता रहेगा । आंखों को आंसुओं से मन को भाव से भर देगा । स्वस्ति ने बताया कि यह केवल भजन नहीं, एक भक्त का अपने भगवान के प्रति समर्पण है। आएंगे आएंगे राम आएंगे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में तो राम भक्तों को भाव विहोर करेगा ही साथ ही टेलीविजन के माध्यम से पूरे भारत के लोगों को यह बताएगा कि राम आएंगे तो क्या-क्या होगा ॥ दिल्ली में रह रही स्वस्ति ने बताया कि यूं तो कई भजन गए हैं, परंतु राम मेरे और पूरे परिवार के आराध्य देव है। ऐसे में था हमारे रोम-रोम में और दिल-दिमाग में बसे हुए हैं। जन राम
मंदिर पूर्ण कर पर क्या होगा, यह मेरे मन में चल रहा था वो जो कुछ दिल और दिमाग से निकला उसने भजन का रूप ले लिया। स्वस्ति के स्वजन ने बताया कि स्वस्ति बचपन से ही गाती थीं और कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई शिवपुरी में हो को। इसके बाद यह ग्रेजुएशन करने के लिए दिल्ली गई उन्होंने अपने गाने के शौक को ही अपना करियर बना लिया। स्वस्ति का पहला गाना फिल्म बाला में ‘न गोरिया’ था। अब इंटरनेट मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर है। इसके अलावा उन्होंने कई भजन और गाने गाए है

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें