थानों एवं चौकियों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

थानों एवं चौकियों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

शिवपुरी…. जिले के भीतर थानों व चौकियों की सीमाओं के निर्धारण के संबंध में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक करैरा रमेश प्रसाद खटीक, विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव, विधायक पोहरी प्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में ग्राम बम्हारी एवं ग्राम कुर्रोल को दिनारा थाने के स्थान पर करेरा थाने में सम्मिलित किये जाने तथा ग्राम दाबरअली को थाना करेरा के स्थान पर सीहोर थाने में, ग्राम कालीपहाड़ी को थाना सीहोर के स्थान पर थाना नरवर में किये जाने एवं ग्राम करही एवं ग्राम लोढ़ी माता में चौकी बनाये जाने संबंधी प्रस्ताव दिया गया।
इसी प्रकार कोलारस में ग्राम ढकरोरा, सीतानगर एवं खासखेड़ा को थाना कोलारस में ही रखे जाने एवं थाना बदरवास के ग्राम लीलवारा, कुल्हाड़ी, कंचनपुरा, अटरूनी, कैलधार, बडेरा, झाडेल, टुडयावद, विजयपुरा को लुकवासा चौकी में सम्मिलित करने तथा लुकवासा चौकी को थाने में परिवर्तन करने का सुज्ञाव दिया गया। साथ ही ग्राम खतोरा, गणेशखेडा एवं लेवा में चोकी स्थापित करने का
सुझाव दिया गया।
समाचार क्रमांक 32/2024

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें