विधायक ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा नहीं सुधरे तो जनता आपको जूतों की माला पहनाएगी,विरोध में स्टाफ ने कर दी हड़ताल

विधायक ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कहा नहीं सुधरे तो जनता आपको जूतों की माला पहनाएगी,विरोध में स्टाफ ने कर दी हड़ताल
देखें वीडियो👇👇👇👇

शिवपुरी…. बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय स्टाफ द्वारा लगातार बरती जा रही लापरवाही और मरीजों से उपचार के बदले मांगे जा रहे पैसों की शिकायतों के क्रम में गुरुवार की पोहरी के कांग्रेस विधायक ने अस्पताल का निरीक्षण किया। पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह बैराड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण पर गए तो कुछ कमियां नजर आई। इन्हें लेकर उन्होंने डाक्टर नवोदित अवस्थी को सुधार के संबंध में दिशा निर्देश दिए। इसके बाद स्टाफ को चेतावनी देते हुए कहा कि आपको वानिंग दी जा रही है, आज के बाद चाहे कोई हो आपका माईबाप, मुझे मतलब नहीं। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अगर आपने जनता के साथ गड़बड़ की तो आपको छोड़ा नहीं जाएगा। यही जनता आपको पूरे बैराड़ में जूतों की माला
पहनाकर घुमाएगी।’ इस पूरे घटनाक्रम के उपरांत बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक व चिकित्सकीय स्टाफ ने एसडीएम को ज्ञापन दिया कि विधायक
द्वारा समस्त स्टाफ और स्थानीय लोगों के समक्ष अभद्र भाषा का प्रयोग किया।इससे समस्त स्टाफ के आत्मसमान को ठेस पहुंची हैं। और हम काम बंद कर हड़ताल पर जा रहे है।

वहीं दूसरी और मरीजों का कहना है कि हम रात भर ठंड से तड़प रहे है अस्पताल प्रबंधन की तरफ न तो कंबल दिया जा रहा है और न ही कोई सुविधा दी जा रही है रात भर हम तिरपाल उड़कर पड़े रहे । इसी बात पर उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि यहां न तो बेड शीट है और न ही कंबल क्या आप इस जगह सो लोगे । उन्होंने तुरंत ही वरिष्ठ अधिकारी को फोन लगाकर स्टाफ बदलने को कहा।

इस बारे में विधायक कैलाश कुशवाह का कहना है कि जब मैने अस्पताल का निरीक्षण किया तो एक महिला 2 दिन के बच्चे को तिरपाल से ठंड बचाने की कोशिश कर रही है ।इसी बात पर मैने कहा की इसका जनता आपको दंड देगी और जूतों की माला पहमाएगी । यह बात मैने जनता दंड देगी खा है न कि में दंड दूंगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें