कैबिनेट की बैठक में जबलपुर की तस्वीर संवारी जाए

नर्मदा रिवर फ्रंट की स्थापना की मांग – फेडरेशन मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने रखे

मुख्यमंत्री के समक्ष सुझाव

जबलपुर । मप्र की नवनिर्वाचित सरकार की कैबिनेट की प्रथम बैठक जबलपुर में आयोजित कर सरकार ने जबलपुर के समग्र विकास पर अपना दृष्टिकोण स्पष्ट किया है जिससे जबलपुर व महाकौशल क्षेत्र की विकासोन्मुखी लंबित पड़ी योजनाओं को गति मिलेगी वहीँ नए प्रस्तावों पर भी विचार होगा। यह कथन है फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रादेशिक उपाध्यक्ष हिमांशु खरे का। एक जानकारी में उन्होंने कहा की प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार द्वारा जबलपुर में कैबिनेट की प्रथम बैठक आयोजित करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी, साथ ही कहा है कि पूर्व में भी जब चैम्बर एवं अन्य संस्थाओं की मांग पर कमलनाथ सरकार की कैबिनेट की प्रथम बैठक जबलपुर में आयोजित हुई थी तब जबलपुर के समग्र विकास से सम्बंधित लगभग तीन हज़ार करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस बार भी जबलपुर एवं महाकौशल की जनता कैबिनेट की प्रथम बैठक से आशान्वित है। हिमांशु खरे ने कैबिनेट बैठक के पूर्व कुछ सुझाव प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किये हैं। क्लस्टर्स….. जबलपुर में घोषित मिष्ठान्न नमकीन क्लस्टर, डिफेन्स क्लस्टर, टेक्सटाइल पार्क, फर्नीचर क्लस्टर अथवा स्टार्ट अप क्लस्टर, खाद्य प्रसंस्करण क्लस्टर, लोजिस्टिक्स पार्क जैसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों पर बैठक में चर्चा कर उसे यथार्थ में लाना आवश्यक है। साथ ही प्रदेश का प्रथम बहुमंजिला औद्योगिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण जबलपुर में किया जाए। स्किल्स पार्क….. पूर्व सरकार द्वारा घोषित ग्लोबल स्किल्स पार्क की योजना को साकार रूप प्रदान करना। अधोसंरचना…… जबलपुर में घोषित मेट्रो रेल परियोजना को लेकर प्रारंभिक फिजिबिलिटी स्टडी की जाए तथा उस दिशा में आगे बढ़ा जाए। शास्त्री ब्रिज तथा सेतु बंधन फ्लाईओवर्स के बहुप्रतीक्षित कार्य को शीघ्र आरम्भ किया जाए। नर्मदा ओवरब्रिज की योजना को भी शीघ्र आरम्भ किया जाए, साथ ही जबलपुर ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की योजना को भी गति प्रदान की जाए। शिक्षा…… आईआईटी की तर्ज़ पर जबलपुर में भी मध्यप्रदेश इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी तथा जबलपुर में चिकित्सा शिक्षा हेतु एम्स के स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया जाए। पर्यटन…. जबलपुर में नर्मदा रिवर फ्रंट की स्थापना की जाये जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वही पुण्य सलिला नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने प्रयास किये जाएं। जबलपुर मगरमच्छ पार्क के स्थापना की प्रबल सम्भावना है जिसे मूर्तरूप प्रदान किया जाना चाहिए। पूर्व में घोषित फिल्म सिटी के महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट को भी धरातल पर उतारने की आवश्यकता है। फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के कार्यकारिणी सदस्य बलदीप मैनी, अशोक कपूर, अरुण पवार, राजीव अग्रवाल आदि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे जबलपुर के सर्वांगीण विकास के मद्देनज़र उपरोक्त सुझावों तथा योजनाओं को शीघ्र अमल में लाने समुचित प्रयास करें जिससे जबलपुर भी विकास की दौड़ में आगे बढ़ सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें