बिजली कटौती की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन , शिवराज सिंह की वापसी के लगाए नारे

बिजली कटौती की समस्या को लेकर महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन , शिवराज सिंह की वापसी के लगाए नारे

शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 30 सईसपुरा में आज (मंगलवार को) बिजली की परेशानी से जूझ रही महिलाओं ने घरों से निकलकर प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना था उनके क्षेत्र में 15 दिनों से बिजली व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। इसकी शिकायत बिजली दफ्तर में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इस दौरान महिलाओं ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह की वापसी को लेकर नारे भी लगाए । महिलाओं का कहना था कि जब तक सीएम शिवराज सिंह थे तब तक सब कुछ ठीक था, अब उनके जाने के बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है। सईसपुरा क्षेत्र के चीरा बाबा मंदिर के पीछे रहने वाली हेमा बाथम ने बताया कि उनके क्षेत्र में 50 से अधिक घरों की बिजली सप्लाई बंद पड़ी हुई है। जिसके
चलते उनके बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है साथ ही उन्हें घर के काम करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हेमा बाथम ने बताया उनके क्षेत्र का बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था। जिसे बिजली विभाग के द्वारा बदल दिया गया था। लेकिन बदले हुए ट्रांसफॉर्मर से उन्हें बिजली नहीं मिल पा रही है। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन अब तक सुनबाई नहीं हुई है। महिलाओं का आरोप है कि उनके क्षेत्र में बिजली विभाग ने खराब ट्रांसफार्मर को लगा दिया गया है जिससे उन्हें बिजली की सप्लाई नहीं मिल पा रही है। आज
सभी महिलाओं ने अपने घर के बाहर निकल कर विरोध किया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें