वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो,आवश्यक सेवाएं बाधित न हों, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप और विभिन्न एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित

वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो,आवश्यक सेवाएं बाधित न हों,
ट्रांसपोर्ट, पेट्रोल पंप और विभिन्न एसोसिएशन के साथ बैठक आयोजित


अभी नए कानून को लेकर वाहन चालकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वाहन चालक हड़ताल पर हैं लेकिन वाहन चालकों द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाए। सही ढंग से अपनी बात रखी जाए। कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो और सभी कामकाज सुचारू रूप से चलें, यह जरूरी है। कोई भी आवश्यक सेवा पेट्रोल, डीजल, राशन, दूध, तेल आदि की आपूर्ति बाधित न हो। कानून व्यवस्था का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
इसी को लेकर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा सोमवार की शाम ही बैठक रखी गई और बैठक में ट्रांसपोर्ट यूनियन, पेट्रोल पंप संचालक, गैस एजेंसी सहित विभिन्न एसोसिएशन से प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी से इस मुद्दे पर चर्चा की गई।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु कोई भी अव्यवस्था या अप्रिय घटना घटित ना हो इसलिए वाहन चालकों द्वारा सही माध्यम से अपनी बात रखी जा सकती है। वह समय की सूचना देकर निर्धारित समय पर अपना ज्ञापन दे सकते हैं। जिससे नियम अनुसार उच्च स्तर तक उनकी मांगों को पहुंचाया जा सकेगा।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें