MP News : संदीप यादव को मिली जनसंपर्क आयुक्त की जिम्मेदारी

नीरज सिंह उज्जैन कलेक्टर होंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी शुरू कर दी है। रविवार को नए साल से पहले 10 आईएएस अधिकारियों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए। 2000 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक पोरवाल को मुख्यमंत्री एवं सचिव, मध्य प्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव मध्य प्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त जनसंपर्क मध्य प्रदेश भोपाल एवं प्रबंधन संचालक, मध्य प्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) से हटा दिया। उनको आईएएस अधिकारी संदीप यादव की जगह प्रमुख राजस्व आयुक्त, मध्य प्रदेश भोपाल तथा पदेन सचिव, मध्य प्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त, मध्य प्रदेश ग्वालियर (अतिरिक्त प्रभार) बनाया गया है। वहीं, 2000 बैच केआईएएस अधिकारी संदीप यादव को सचिव मध्य प्रदेश शासन, विमानन विभाग तथा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, जनसंपर्क विभाग तथा आयुक्त, जनसंपर्क मध्य प्रदेश भोपाल एवं प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश माध्यम (अतिरिक्त प्रभार) सौंपा गया है।

नीरज कुमार उज्जैन कलेक्टर, अमनबीर को गुना भेजा
वहीं, नर्मदापुरम के कलेक्टर नीरज कुमार को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है। उनकी जगह नर्मदापुरम कलेक्टर, संचालक आदिम जाति क्षेत्रीय विकास योजनाएं, मध्य प्रदेश भोपाल तथा प्रबंध संचालक, अनुसूचित जनजाति, वित्त एवं विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद अतिरिक्त प्रभार 2013 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिया मीना को बनाया गया है। उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग में उप सचिव, राज्य बीच एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बैतूल कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को गुना कलेक्टर बनाया गया है।

प्रीति यादव को जबलपुर नगर निगम आयुक्त बनाया
इसके अलावा उज्जैन नगर पालिक निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह को भोपाल स्मार्ट सिटी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया यगा है। नगर पालिक निगम जबलपुर के आयुक्त स्पप्निल जी वानखेड़े को विशेष कर्तव्यस्त अधिकारी सह आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया है। वहीं, उज्जैन जिले की अपर कलेक्टर प्रीति यादव को जबलपुर नगर निगम की आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, आईएएस अधिकारी दीपाली रस्तोगी को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ ही प्रमुख सचिव सहकारिता विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

शिवपुरी से चुनाव कौन जीतेगा?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें